Next Story
Newszop

गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बाइकर ने किया स्टंट, बुरी तरह घायल

Send Push

रील बनाने के चक्कर में मुसीबत में डाली जान

बाइक से गिरते ही युवक ने मारी कई पलटी, लगी चोट

गुरुग्राम, 28 अप्रैल . यहां दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित सरहोल बॉर्डर पर बीच सडक़ बाइक पर खड़े होकर रील बनाने के लिए एक युवक को स्टंट करना महंगा पड़ गया. बाइक से बैलेंस बिगडऩे पर वह तो बाइक से गिर गया, लेकिन बाइक काफी दूर तक चलती रही. गनीमत यह रही कि वहां से तेज गति में वाहन नहीं जा रहे थे, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर सरहोल बॉर्डर पर रेडिसन होटल के सामने बीच सडक़ एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था. वह बाइक पर खड़ा था और बाइक चलती जा रही थी. उसके आसपास से गाडिय़ां भी गुजर रही थी. कुछ दूरी पर जाते ही उसके शरीर का बैलेंस बिगड़ा और वह बाइक से गिर गया. बाइक से सीधी चलती गई, लेकिन उसने गिरते ही कई पलटी मारी. इससे पहले कि कोई गाड़ी उसे कुचलकर आगे बढ़ जाती, सडक़ किनारे खड़े लोग उसे बचाने के लिए शोर मचाते हुए दौड़े. वे गाडिय़ों को रुकवा रहे थे. वह सडक़ पर ही बैठ गया. उसे उठाकर सडक़ किनारे लाया गया. इस हादसे में उसे हल्की चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे भेज दिया गया.

इस स्टंट वीडियो को लेकर पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि उनके पास ही यह वीडियो आया है. पुलिस की सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाली टीम वीडियो की जांच कर रही है. जांच के बाद ही इस पर एक्शन लिया जाएगा. आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

Loving Newspoint? Download the app now