बलरामपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध धर्मांतरण मामले के मास्टर माइंड छांगुर बाबा के गुर्गाें ने पूर्वमुंशी पर जानलेवा हमला किया है। पूर्व मुंशी कभी झांगुर के लिए काम करता था। अब एटीएस ने उसे मुख्य गवाह बनाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बुधवार काे बताया कि बाबा झांगुर के पूर्व मुंशी हरजीत कश्यप ग्राम रसूलाबाद का रहने वाला है। उसने
तीन जुलाई को लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से मीडिया को बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मधपुर गांव निवासी जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर ने कई हिन्दू लड़कियाें का जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया गया।
हरजीत का कहना है कि इस बयान के बाद पुलिस ने झांगुर और उनके गुर्गाें पर लगाकर कार्रवाई कर रही है। इससे वह संतुष्ट है। उन्हाेंने आराेप लगाया है कि लखनऊ में जब से झांगुर के खिलाफ बयान दिया उसके बाद से उन्हें धमकिया मिल रही है। इतना ही नहीं सात जुलाई को जब वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैण्डास बुजुर्ग में दवा लेने जा रहे थे, तभी उतरौला चौराहा डुमरियागंज रोड पर रियाज, नव्वाब, और कमालुद्दीन ने उन्हें मारपीट की। धमकाया कि 24 घंटे के भीतर लखनऊ जाकर अपना बयान वापस ले लो, नहीं तो जान से मारे जाओगे।
आरोपितों ने धार्मिक और राजनीतिक टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा की सरकार कब तक रहेगी, बाद में हिन्दुओं का हिसाब किया जाएगा। हरजीत ने बताया कि आरोपितों ने धमकी दी कि जो भी बाबा के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे मिटा दिया जाएगा। इसके बाद हरजीत ने उतरौला कोतवाली में आराेपिताें के खिलाफ तहरीर दी। एएसपी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क है।
__________
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
Jokes: पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो, पत्नी - थैंक्स, पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो, पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो.. पढ़ें आगे..
राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले! इस नई योजना के तहत हर साल खर्च होंगे 24,000 करोड़, लाखों अन्नदाताओं को मिलेगा सीधा फायदा
राजस्थान के गैंगस्टर्स में बढ़ रहा AK सीरीज के हथियारों का क्रेज, बदमाशों के मंसूबों ने पुलिस की बढ़ाई परेशानी
अनिद्रा की शिकायत? अब दवा नहीं, एक्सरसाइज है इसका बेहतर इलाज, शोध में दावा
कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोली लगने की घटना को विजय सिन्हा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण