रांची, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में छह जुलाई को निकाले जाने वाले मुहर्रम जुलूस की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जुलूस शहर भर में आपसी सौहार्द और अनुशासन के साथ निकाला जाएगा। लोग पारंपरिक वेशभूषा में जुलूस में शामिल होंगे। जुलूस में निकाली जाने वाली झांकियों में देश की सुरक्षा औऱ गौरवशाली इतिहास को दर्शाया जायेगा।
शहर भर के जुलूस अलबर्ट चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचेंगे। सामाजिक कार्यकर्ताओ की ओर से जगह जगह पर सेवा शिविर लगाये जायेंगे, जहां पर पानी, शरबत, बिस्कुट ,फल सलाद सहित अन्य का वितरण किया जायेगा। सभी अखाडे पारंपरिक झंडे लहराते हुए निकलेंगे बुद्धिजीवि मंच अखाडों को सम्मानित करेगा।
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के प्रवक्ता मो.इसलाम एवं महासचिव अकीलुर्रहमान ने बताया कि धवताल अखाड़ा एवं इमामबख्श अखाड़ा के अधीन आने वाले तमाम अखाड़ा धारी जुलूस में भाग लेंगे।
धवताल अखाड़ा के पदाधिकारी हिन्दपीढ़ी से निकलकर मल्लाह टोली होते हुए अपर बाजार स्थित धवताल इमामबाड़ा पहुंचेंगे। इसके अलावा भीठा, चंदवे के अखाडे कांके रोड, किशोरी सिंह यादव चौक, महावीर चौक, मोरहाबादी के करमटोली, जेल मोड़ होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक शहीद चौक होते हुए वहां पहुंचेंगे। कई अखाड़े हरमू कुम्हार टोली, किशोरगंज, गाड़ी खाना, पहाड़ी टोला, कार्ट सराय रोड,जेजे रोड, कोतवाली रोड, शहीद चौक,अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे. अन्य अखाड़े लालपुर, थड़पखना, एचबी रोड, टैक्सी स्टैंड, कुमुद बाबू लेन, लेक रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक आयेंगे।
खेत मुहल्ला हिन्दपीढ़ी, नेजाम नगर, मोजाहिद नगर सहित सभी जुलूस हिन्दपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट से होकर एकरा मस्जिद चौक में एकत्र होंगे। कोनका रोड और कर्बला चौक से आने वाले सभी जुलूस एकरा मस्जिद चौक में पहले से पहुंचे हुए जुलूसों के साथ मिलकर मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी तक जाएंगे। हिन्दपीढ़ी थाना, बंसी चौक, कोहिनूर चौक से निकलने वाले जुलूस शम्स नवजवान कमेटी की अगुवाई में छत्ता मस्जिद, लेक रोड, मिलन चौक पहुंचेंगे।
वहीं लोअर बाजार से निकलने वाले लीलू अली अखाड़ा के सभी जुलूस उर्दू लाइब्रेरी होते हुए मिलन चौक पहुंचेंगे, जहां तीनों प्रमुख खलीफाओं का मिलन होगा. मिलन चौक से जुलूस संयुक्त रूप से चर्च रोड,मेन रोड, टैक्सी स्टैंड, सर्जना चौक,अल्बर्ट एक्का चौक,शहीद चौक, श्रद्धानंद रोड, महावीर चौक (धवताल इमामबाड़ा) तक जाएगा।
वहीं इमामबख्श और लीलू अली अखाड़ा अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, टैक्सी स्टैंड, उर्दू लाइब्रेरी,डॉ. फतेउल्लाह रोड, विक्रांत चौक होते हुए कर्बला चौक पहुंचेंगे। यहां नेयाज-फातेहा करेंगे। शहीद चौक में रुके धवताल अखाड़ा के सदस्य अन्य सभी जुलूसों को रवाना करने के बाद, अपना समापन कांके रोड स्थित धवताल कर्बला अली मैदान पहुंचेंगे। यहां नेयाज-फातेहा करेंगे। लोअर बाजार से निकलने वाले लीलू अली अखाड़ा के सभी जुलूस उर्दू लाइब्रेरी होते हुए मिलन चौक पहुंचेंगे, जहां तीनों प्रमुख खलीफाओं का मिलन होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
एजबेस्टन टेस्ट: शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य