जोधपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निशाने पर लिया है। उनके आसपास के लोग ही उन्हें ले डूबेंगे। ऐसे लोगों के भरोसे वे राजस्थान से कट जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल के चुनावी हलफनामे की जांच की जरूरत है। वे रविवार को यहां सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू थे।
बेनीवाल ने दोहराया कि जब तक भजनलाल शर्मा के आसपास जोगाराम व्हाइट हाउस जैसे 5-7 लोग रहेंगे, तो वे उन्हें ले डूबेंगे। वोट चोरी के कथित मामले में एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा कि हलफनामा तो भजनलाल शर्मा के जांचने की जरूरत है। उन्होंने चुनाव में अलग-अलग हलफनामे दिए हैं। जाति के कॉलम में शर्मा लिखा है। ब्राह्मण नहीं लिखा है। हम सारे हलफनामे निकलवा रहे हैं। जाति दूसरी निकल सकती है। शर्मा कोई जाति नहीं होती है। जाति ब्राह्मण है। हम सारे शपथपत्र देख रहे हैं। ओसियां विधायक भेराराम को आरएलपी ज्वॉइन करने के ऑफर से जुड़े सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि हमारे लोगों की तो हमेशा बेइज्जती होती रही है। विधायक भेराराम की नई बेइज्जती नहीं हुई है। जब एयरपोर्ट पर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था, तो उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था। वहां कौनसा शपथ ग्रहण होना था?
धनखड़ के लिए सडक़ें जाम कर देंगे
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से इस्तीफा अगर दबाव में लिया गया है, तो हम सडक़ों पर उतरेंगे लेकिन इसके लिए उनको हमें यह बताना होगा कि क्या हुआ था? क्यों इस्तीफा लिया गया? अगर एक माह में बोलेंगे तो ठीक है, हम समर्थन करेंगे। लेकिन अगर छह महीने बाद अस्पताल में जाकर बोलेंगे, तो नहीं सुना जाएगा। अगर इनको डरा कर हटाया है, तो सडक़ों पर उतरेंगे। हालांकि उपराष्ट्रपति भी बहुत ज्यादा ठीक नही थे। वो भी ज्यादा पंचायती करते थे लेकिन इसका कारण पता लगना चाहिए। यदि डराकर हटाया गया है, तो देश का किसान उनके साथ है।
भर्ती रद्द नहीं हुई तो राजधानी घेरेंगे
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर बेनीवाल ने कहा कि हम भी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। एसओजी ने कोर्ट में अपनी बात दोहराई है। अगर भर्ती रद्द नहीं हुई, तो राजस्थान के एक लाख युवा इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ राजधानी घेरेंगे। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक जैसी घटनाओं को भी संसद में उठाया है। बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक में बड़े मगरमच्छ दूर हैं, कैबिनेट मंत्री जोगाराम की पोती ने नकल की, लेकिन क्या हुआ। हाईकोर्ट के अंदर एसओजी ने बहुत बड़ी बात कही कि बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। अब हाईकोर्ट इस पर क्या निर्णय लेता है ये देखना होगा। इसके अलावा अग्नि वीर व्यवस्था सेना से समाप्त हो, इसके लिए भी लड़ाई जारी है।
निश्चित तौर पर हो रही वोटों की चोरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश में वोट चोरी हो रही है, तो राजस्थान में भी हुई होगी। इंडिया एलियांस के नाते में उनके साथ हूं। प्रदर्शन के दिन मैं नहीं जा सका था। सरकार ने तीन सौ सांसद को गिरफ्तार करवा दिया था। बेनीवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई, तो अभी अघोषित इमरजेंसी है। उन्होंने चुनाव आयोग के वोटों की चोरी के मामले पर कहा कि चुनाव आयोग ये थोड़ी कहेगा कि हमने वोट चोरी किया है। वोट की चोरी निश्चित तौर पर हो रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत