हरदा 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर अबगांव कलॉ में सी.एम.राइज स्कूल खोल दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्कूल की तर्ज पर संचालित स्कूल में भौतिक संसाधनों की व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शाला भवन निर्माण युद्धस्तर पर चालू है। दीपावली तक शाला भवन का लोकार्पण होने की तैयारी है। पुराने हायर सेकेंडरी भवन में सी.एम.राइज संचालित है। 2 किलोमीटर तक मार्ग इतना अधिक खराब है कि वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल है। स्कूल के बच्चे जो सायकल से आते हैं वे कीचड़ में गिर जाते हैं और मजबूर होकर वापस लौटकर दूसरे कपड़े पहनकर स्कूल आते हैं। बरसात में ऐसी स्थिति विद्यमान है। जिसे देख सुनकर विभागीय अधिकारी और जिम्मेदार जवाबदेह अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं। ठेकेदार के बड़े वाहनों के आने-जाने से मार्ग की हालत और खराब हो गई है।
मार्ग की घोर अनदेखी – वाष्ट
किसान नेता रामजीवन वाष्ट ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, पंच आदि स्कूल पहुंच मार्ग की घोर अनदेखी कर रहे हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं कर रहे हैं। मार्ग और कीचड़ न हो इसको ध्यान में रखते हुए कोई पहल नहीं कर रहे हैं।
नर्सरी आने-जाने में हो रही परेशानी –
स्कूल पहुंच मार्ग से नर्सरी भी जुड़ी हुई है। 25 एकड़ भूमि पर हार्टिकल्चर नर्सरी संचालित है। नये पौधे तैयार कर उपलब्ध कराये जाते हैं। मार्ग की खराब हालत के कारण जिले के कोने-कोने से आने-जाने वाले वाहनों को आने-जाने में दिक्कत होती है। नर्सरी में आने-जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी मजदूर आदि परेशान हैं। कीचड़ युक्त मार्ग पर सायकल व अन्य वाहनों से चलना जोखिम पूर्ण है। जिसे देखने सुनने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शीघ्र चालू होगा लॉ कॉलेज –
सी.एम.राइज स्कूल पहुंच मार्ग से लॉ कालेज के प्रोफेसरों और विद्यार्थियों का आना-जाना होगा। लॉ कॉलेज का निर्माण भी युद्धस्तर पर चल रहा है। जो शीघ्र ही पूर्ण होने वाला है। लॉ कालेज के शुरू होने से इस मार्ग पर आवागमन और बढ़ेगा। नर्सरी, सी.एम.राइज और लॉ कालेज़ जैसे महत्वपूर्ण संस्थान होने के बाद भी मार्ग की घोर अनदेखी की जा रही है। 2 किलोमीटर मार्ग को डामरीकरण करा दिया जाये तो नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल आने-जाने में हो रही दिक्कत दूर हो जायेगी। करोडों की लागत से बन रहे सी.एम.राइज और लॉ कालेज की अहमियत बढ़ेगी। दूर-दराज आने वाले को परेशानी नहीं होगी और इससे कॉलेज स्कूल की शोभा को चार चांद लग जायेगा।
पंचायत द्वारा मार्ग निर्माण नहीं करने का आरोप –
पंचायत द्वारा अबगांव कलॉ में स्कूल पहुंच मार्ग बनाने में रुचि नहीं ली जा रही है। ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर जनपद जिला पंचायत को भेजा गया होता तो निश्चित रूप से मार्ग को मंजूरी मिल गई होती। इसके अलावा मनरेगा से भी स्कूल पहुंच मार्ग में मुरूम बोलडर आदि बिछवा दिया जाता तो बरसात में कीचड़ की जो समस्या है वह दूर हो जाती है। स्कूल पहुंच मार्ग को बनवाने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है। जिसके कारण शिक्षक, बच्चे और पालक परेशान है। कीचड़ के कारण कपड़ा, साइकिल, अन्य वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani
You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
राजिनीकांत की फिल्म Coolie का नया गाना Powerhouse रिलीज़
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्