फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 214 किलो पटाखे बरामद किए है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को पुलिस लगातार पकड़ रही है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद के सैयदवाड़ा से 184 किलो पटाखे सहित पवन और 30 किलो पटाखे के साथ अनिल कुमार तिंगाव को गिरफ्तार किया है. प्रशासन द्वारा लाईसेंस प्राप्त दुकानदारों को पटाखे बेचने के लिए जगह मुहैया कराई गई है. जिसमे एनआईटी 2 में दशहरा ग्राउंड एनआईटी और सूरजकुंड मेला पार्किंग है. एनआईटी 3 में सेक्टर 52 ग्राउंड फरीदाबाद शामिल है. इसी प्रकार ओल्ड फरीदाबाद में नंबर 1 और 2 में सेक्टर 31 का दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 12 का ग्राउंड में पटाखे की दुकान लग रही है. बल्लभगढ़ नंबर 1 और 2 में दशहरा ग्राउंड, आईएमटी सेक्टर 86 में दुकान लगाई गई है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो` गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर,` फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं` हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने` पूछा- सबूत कहाँ है?
4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी खाई में धक्का,` फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?