बांदा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करहिया गांव में शनिवार दोपहर कानपुर रोड स्थित करहिया मोड़ के पास साइकिल से सड़क पार कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार डीसीएम ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान समर सिंह (18) पुत्र जगदीश सिंह और नंदकिशोर (25) पुत्र लल्लू कोरी, दोनों निवासी ग्राम करहिया, थाना कोतवाली देहात, जनपद बांदा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक साइकिल से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम (UP 71 AT 3437) ने उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पपरेंदा के पास रोक लिया। डीसीएम को पपरेंदा चौकी में खड़ा कर दिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया, लेकिन कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व उचित न्याय की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक
दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'संडे ऑन साइकिल' रैली का आयोजन, युवाओं ने बताया सराहनीय कदम
बारिश में सेहतमंद स्नैक्स: जानें क्या खाएं इस मौसम में!
मेरठ: दारोगा की ड्रेस पहनकर गर्लफ्रेंड के घर जाता था, करता था ऐसी हरकत… एक शक से खुली पोल
बड़वानी में युवा व्यापारी से 22 लाख रुपये की ठगी, साइबर ठगी के लिए अपनाया लालच वाला तरीका