रांची, 2 मई .
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में शुक्रवार को चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधाओं का जायजा लिया. प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन पर निरीक्षण से पूर्व सीनियर डीसीएम शुचि सिंह के साथ वार्ता भी की.
दोनों स्टेशनों के वरीय अधिकारियों संग स्टेशन पर पेयजल और सफाई के साथ यात्रियों के बैठने की सुविधा का भी जायजा लिया गया. गर्मी को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल की पर्याप्त सुविधा को लेकर चेंबर ने हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर प्याऊ लगाने को लेकर रेलवे को आश्वस्त किया.
वहीं सीनियर डीसीएम के आग्रह पर चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने स्टेशन परिसर में शिशु स्तनपान कक्ष की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया और निरीक्षण में सहयोग के लिए रेलवे प्रतिनिधियों का आभार जताया.
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी और डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, सदस्य अरूण भरतीया सहित अन्य शामिल थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
सिरसा में जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए एक भावनात्मक एवं भव्य विदाई समारोह
PPF: 32 लाख रुपए की मोटी राशि पाने के लिए करें हर महीने इतनी बचत
Sonu Nigam: मशहूर सिंगर सोनू निगम के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, पहलगाम वाले बयान पर फंसे इस बार....
पेट में गैस बनने की समस्या से तुरंत छुटकारा पाने का आसान और घरेलु उपाय जान चौंक जायेंगे आप 〥
Hair Care: गर्मियों में बालों का रखना है खयाल तो शुरू कर दें इन फलों का सेवन, बाल बन जाएंगे खूबसूरत और शाइनी