भाेपाल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल आज sunday को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप Chief Minister sunday को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे. दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे. अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
कल दिवाली की छुट्टी नहीं, दिनभर होगा काम… मुहूर्त ट्रेडिंग का वक्त भी बदला!
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को 13 साल पूरे, करण जौहर ने मनाया जश्न
जैन ट्रेवल्स और जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप के मालिक मनीष जैन को जोधपुर से किया गिरफ्तार
औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा उप्रः नन्दी
टिकट के लिये नेताजी ने सडक पर मचा दी रोआ राट, खुलासाः मांगे इतने पैसे आ जायेगा चक्कर!