भोपाल, 09 मई . जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता एशिया पेसिफिक स्प्रिंट कप 2025 में शुक्रवार को मध्य राज्य खेल अकादमी के कयाकिंग केनोइंग खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रिंस के खेल प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें इस गौरवान्वित उपलब्धि की बधाई दी है.
दरअसल, जापान स्थित कीबा लेक कोमस्तु इशिकावा में एशिया पेसिफिक स्प्रिंट कप 2025 का आयोजन 9 से 11 मई तक किया जा रहा है. शुक्रवार को इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें मप्र क्याकिंग केनोइंग अकादमी के खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी ने सी-1 की 1000 मीटर पुरुष स्पर्धा में 04:30.198 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया. प्रतियोगिता में इस स्पर्धा में जापान के कोटारो सवाटा ने 04:32.378 का समय लेकर रजत और कांस्य पदक जापान के ही खिलाड़ी फुमिया अंडो ने 04:33.818 का समय लेकर हासिल किया.
तोमर
You may also like
आंखों के सामने ही ऐसे होता है पूरा खेल, ENO से दिखाए जाते है फर्जी पंचर ˠ
सर्दी, खांसी और जुखाम के लिए घरेलू उपचार
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान… हिल जाएगा आपका दिमाग ˠ
माँ दुर्गा की तपस्या हुई पूरी अब इन राशियों को मिलेगी हर दुख से आजादी, बनेंगे धनवान
दिमाग को कमजोर करने वाले खाद्य पदार्थ: जानें क्या हैं ये