हमीरपुर, 20 मई . भोरंज पुलिस ने नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त एक गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 ग्राम हीरोइन (चिट्टा) बरामद की है. यह कार्रवाई सब्जी मंडी जाहू के पास की गई, जहां आरोपी एक कार में बैठकर नशा कर रहे थे.
घटना की जानकारी देते हुए एसआईयू हमीरपुर के इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्हाइट ऑल्टो कार (HP74-7722) पर नजर पड़ी. जांच में कार में बैठे तीन युवक हीरोइन का सेवन करते पाए गए. इनकी पहचान हिम पाल उर्फ काकू (मंडी), पंकज उर्फ वोटी (हमीरपुर) और कुलदीप कुमार उर्फ अजू (मंडी) के रूप में हुई है.
पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर 6 ग्राम हीरोइन, जली हुई करेंसी नोट, एलपीजी लाइटर और 13 हजार रुपये नकद बरामद किए. संदिग्ध धनराशि को ड्रग तस्करी से अर्जित आय माना जा रहा है. पुलिस ने सभी सामान को गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21, 25, 29, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले में पुलिस ड्रग्स सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है. भोरंज पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.
यह पूछे जाने पर कि क्या यह गिरोह बड़े ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा है, पुलिस ने बताया कि गहन पूछताछ चल रही है और जल्द ही और बड़े खुलासे होने की संभावना है. इस बीच, जब्त कार को थाने ले जाया गया है और तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
—————
/ विशाल राणा
You may also like
Honor X9B: एक किफायती स्मार्टफोन की विस्तृत समीक्षा
गाजियाबाद में मौलवी की गिरफ्तारी: तंत्र-मंत्र के नाम पर धर्म परिवर्तन का मामला
Google I/O 2025: बदल जाएगा गूगल सर्च, लॉन्च हुआ एआई मोड, ChatGPT और Perplexity को टक्कर?
जान्हवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू, निर्देशक नीरज घायवान ने आउटफिट के लिए की मदद...
Royal Enfield 250: एक किफायती और स्टाइलिश बाइक का इंतजार