मंडी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के चलते गंभीर हालातों से जूझ रहे मंडी जिले के धर्मपुर, थुनाग और जंजैहली जैसे बाढ़ एवं बारिश प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर शुरू की गई ‘अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा’ राहत कार्यों में जुट गई है। इन क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल वैनें घर-घर जाकर पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, आवश्यक दवाइयां, सेनेटरी पैड और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करा रही हैं।
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है। कई लोग बेघर हो गए हैं और मकान छतिग्रस्त हो गए हैं। बुनियादी जरूरतों की कमी को देखते हुए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की वैनें ग्रामीणों के द्वार-द्वार जाकर राहत कार्य कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि धर्मपुर और थुनाग जैसे दुर्गम क्षेत्रों में राहत पहुंचाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन प्रयास संस्था की मदद से मेडिकल टीमें सुरक्षित और सुसंगठित तरीके से सेवा कार्य कर रही हैं।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में महिलाओं को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी पैड्स भी वितरित किए जा रहे हैं ताकि मातृशक्ति का सम्मान और स्वास्थ्य सुरक्षित रखा जा सके।
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के हर नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस आपदा में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों की हरसंभव सहायता करना हमारी प्राथमिकता है और हम पूरी एकजुटता से इस संकट का सामना करेंगे।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय