पूर्वी सिंहभूम, 19 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह उसका खून से लथपथ शव इलाके के एक खेत में पड़ा मिला. मृतक की पहचान इलाके के ही ननकू लाल के रूप में हुई है.
मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया कि ननकू शुक्रवार शाम छह बजे घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. वह भी उसी दिन काम से लौटकर मोहल्ले की एक शादी में शामिल हो गया था और सोचा कि ननकू भी वहीं होगा लेकिन शनिवार सुबह खेत में शव मिलने की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचा.
राकेश ने बताया कि ननकू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कुछ समय से मोहल्ले के ही युवकों लल्ला, लापत और सिरी से उसका विवाद चल रहा था. छह महीने पहले इन लोगों ने ननकू के साथ मारपीट की थी और उसके घर पर पथराव भी किया था. उस वक्त ननकू ने उलीडीह थाना में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. राकेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उस वक्त समझौता करवा दिया और जब पथराव हुआ तो भी मामला नजरअंदाज कर दिया गया.
राकेश को शक है कि इन्हीं युवकों ने ननकू की हत्या की है. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और वह मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके