जम्मू, 8 सितंबर 2025 (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर के भाजपा प्रदेश सचिव और डोडा ज़िले के प्रभारी पवन शर्मा ने डोडा के विधायक मेहराज मलिक द्वारा डोडा के उपायुक्त एस. हरविंदर सिंह के ख़िलाफ़ की गई अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
शर्मा ने कहा कि विधायक की टिप्पणी न केवल एक समर्पित प्रशासनिक अधिकारी की गरिमा और प्रतिष्ठा पर हमला है बल्कि पूरे सिख समुदाय जिससे वह संबंधित हैं, की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुँचाती है और पूरे नागरिक समाज की अंतरात्मा को झकझोर देती है।
शर्मा ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि एक जनप्रतिनिधि ने एक ऐसे सरकारी अधिकारी के ख़िलाफ़ इस स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया है जो अपनी ईमानदारी, निष्पक्षता और जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। एक निर्वाचित विधायक के लिए ऐसा आचरण अनुचित है और सार्वजनिक जीवन में एक गलत मिसाल कायम करता है।
उन्होंने आगे कहा कि नेताओं को ज़िम्मेदारी और शालीनता की मिसाल कायम करनी चाहिए, लेकिन विधायक डोडा द्वारा इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादा के प्रति अनादर को दर्शाती है।
शर्मा ने विधायक मेहराज मलिक से डीसी डोडा, सिख समुदाय और डोडा ज़िले के लोगों से बिना शर्त सार्वजनिक माफ़ी मांगने की पुरज़ोर माँग की और कहा कि उनकी अपमानजनक टिप्पणियों ने एक ईमानदार अधिकारी का घोर अपमान किया है, सामुदायिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुँचाया है।
उन्होंने लोगों से शांति, सद्भाव और संयम बनाए रखने की अपील की और इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसी घटनाओं से क्षेत्र का भाईचारा और एकता भंग नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी चिंताओं को व्यक्त करते समय गरिमा और सम्मान बनाए रखें। सांप्रदायिक आधार पर या असंसदीय टिप्पणियों के ज़रिए अधिकारियों को बदनाम करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
पायलट के समर्थक नेता ने गहलोत के सामने मंच से कह दी चुभने वाली बात, BJP भी बोल गई 'कुर्सी का किस्सा'
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'