हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के पूर्व प्रधान तथा
हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एवं भूमिग्रहण मुक्ति विभाग के पूर्व चेयरमैन
सरदार सुखसागर ने आज छोटूराम लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रहे गगनदीप सिंह को उसकी
आगामी शिक्षा के लिए 25 हजार रूपए का चैक भेंट किया। उन्होंने बताया कि गगनदीप सिंह
को यह मदद एसजीपीसी हिसार की मैंबर श्रीमती अमरजीत सिंह कौर के सहयोग से गुरूद्वारा
प्रबंधक कमेटी अमृतसर की ओर से इस होनहार छात्र को चैक भेंट किया गया।
इस दौरान स. गुरपिन्द्र सिंह, स. जसपाल सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि
कमेटी का प्रयास रहता है कि पढ़ाई में किसी भी होनहार छात्र को रूपयों की कमी न होने
पाए। इसलिए समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से जरूरतमं छात्रों की मदद के लिए प्रयास किए
जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
आधार कार्ड को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका, Whatsapp पर आएगा आधार कार्ड, करें ये काम
शादी करा रहे` पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
खेल मंत्री मंडाविया 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' में हुए शामिल, स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आग्रह
राजद-कांग्रेस के साथ कुछ दिन सरकार चलायी, गड़बड़ करने लगे तो अलग हो गए : नीतीश कुमार
जिसे मां की` तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा