सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के नया बस्ती इलाके में एक फ्लैट के कमरे से एक महिला का फंदे से झूलता शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृत महिला का नाम निवेदिता दास (40) है। वह अपनी बेटी और पति के साथ फ्लैट में रहती है।
सूत्रों के अनुसार, करीब 10 बजे कामवाली बाई ने महिला को उसके कमरे में फंदे से झूलते हुए देखा। जिसके बाद फ्लैट में रहने वालों लोगों की इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पर प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
पड़ोसियों ने बताया कि निवेदिता सुबह आठ बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ कर आई थी। जिसके बाद 10 बजे कामवाली बाई ने उसके कमरे में उसे फंदे से झूलते हुए पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन आगे निवेदिता की मां का निधन हो गया था। तब से वे मानसिक रूप से तनाव में थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मुहर्रम जुलूस की भीड़ ने महावीर मंदिर पर किया हमला, ताजिया निकालने के दौरान हिन्दू-पुलिसवालों पर चलाए पत्थर… 20 घायल: FIR दर्ज, बिहार के कटिहार का मामला
मेरठ में 'लड़कियों के मदरसे' में ये मौलाना कर रहा था रे'प! मौलवियत पढ़ने आई इस लड़की ने पूरी दास्तां सुनाई
'उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर…' BF का कराया लिंग परिवर्तन, महीनों तक बनाता रहा संबंध, रोते-रोते…
महिला ने पति और ससुरालियाें पर लगाया प्रताड़ना का आराेप, एसएसपी से की शिकायत
एसएसबी की 24वीं बटालियन ने किया मेगा पौधारोपण अभियान का आयोजन