चंडीगढ़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस ने किसी प्रकार के खतरे से निपटने के कमांडो का एक दस्ता तैयार किया है। शनिवार को पंचकूला स्थित चौकी प्रशिक्षण केंद्र में कमांडो का स्वैट डिस्ट्रिक्ट कोर्स और स्वैट एचएपी कोर्स समाप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने जवानों का उत्साहवर्धन किया।
विस अध्यक्ष कल्याण ने एडीजीपी सौरभ सिंह और आईजी (सुरक्षा) पंकज नैन समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एमपी-5 बंदूक से सटीक निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एके-47, ग्लॉक पिस्तौल इत्यादि हथियारों पर भी हाथ आजमाया।
वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पुलिस जवानों पर राष्ट्र की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले जवानों को वीआईपी सुरक्षा में तैनात किया जाता है। उन्हें अनेक बार आंतकवादी हमलों जैसी भारी चुनौतियों से भी निपटना होता है। वीआईपी सुरक्षा में तैनात जवानों का कर्तव्य निर्वहन चुनौतीपूर्ण होता है। एक तरफ उन्हें प्रशासनिक आदेशों का पालन करना है, वहीं इस दौरान उन्हें सामान्य लोगों की प्रतिक्रिया भी झेलनी पड़ती है।
उन्हाेंने कहा कि आज यहां प्रशिक्षित जवानों के साहसिक और चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन को देख उनके द्वारा की गई साधना की सहज झलक मिलती है। इस दृष्टि से इस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर को तपोभूमि कहना न्यायोचित होगा। इस दौरान स्वैट कमांडो ने जिप लाइन एंड सीट रिप्लेइंग, रूम इंट्ररवेंशन एंड होस्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन, यूएसी अनार्म कॉम्बेक्ट, वन मिनट ड्रील, वैपन हैंडलिंग, वीआईपी सुरक्षा, वॉकआउट ड्रील तथा रिफ्लैक्स शूटिंग का शानदार प्रदर्शन किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन`
शक्ति: शोलय के बाद का एक अनोखा सफर
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान