शिमला, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में भारी वर्षा व भूस्खलन से 406 सड़कें, 1515 ट्रांसफार्मर और 171 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इससे कई जिलों में जनसुविधाएं प्रभावित हुई हैं और प्रशासन युद्धस्तर पर बहाली कार्य में जुटा है।
मंडी जिले में स्थिति सबसे खराब है, जहां 248 सड़कें बंद हो गई हैं। सुंदरनगर, मंडी, जोगिंदरनगर, बल्ह, थुनाग, गोहर, सरकाघाट और धर्मपुर डिवीजनों में कुल 994 ट्रांसफार्मर बंद हैं। शिमला जिले में कोटखाई, चौपाल और चिड़गांव डिवीजनों में 32 सड़कें बंद हैं, जबकि 45 ट्रांसफार्मर और 103 जल योजनाएं बाधित हैं।
बिलासपुर जिला में 44 ट्रांसफार्मर बंद हैं। चंबा जिले के भटियात डिवीजन में 6 सड़कें बंद हुई हैं जबकि तीसा डिवीजन में एक ट्रांसफार्मर और 11 जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। हमीरपुर जिले में एक सड़क अवरुद्ध हुई है और 18 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, हालांकि जल योजनाएं सुचारु हैं।
कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां, बैजनाथ, धर्मशाला और जसवां परागपुर डिवीजनों में कुल 55 सड़कें बंद हुई हैं। जिले में ट्रांसफार्मर सेवाएं सामान्य हैं लेकिन 39 जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। किनौर जिले में ट्रासंफार्मर और जल योजनाएं सुरक्षित हैं, परंतु निचार डिवीजन में एक सड़क बंद है।
कुल्लू जिले में कुल 37 सड़कें बाधित हैं और 52 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। लाहौल-स्पीति जिला में ट्रांसफार्मर बंद हैं।
सिरमौर जिले में राजगढ़, संगड़ाह और पांवटा डिवीजनों में कुल 21 सड़कें बाधित हैं और सबसे ज्यादा 350 ट्रांसफार्मर केवल राजगढ़ में बंद पड़े हैं। जिले में 18 जल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। सोलन जिले में अर्की डिवीजन में 2 सड़कें और अर्की व कसौली में 6 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं, जबकि जल आपूर्ति अब तक सामान्य बनी हुई है।
ऊना जिले के ऊना, अंब और हरोली डिवीजनों में 8 सड़कें बंद हुई हैं। कुछ मार्गों को 21 अगस्त, 2025 तक सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है और वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालित किया जा रहा है।
——————-
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए
स्कूल असेंबली के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार