पटना, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर बिहार में चर्चा का बाजार गर्म है। इस बार वजह हैं बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मनीष कश्यप द्वारा शेयर की गई एक ऑडियो क्लिप ने उनके बिग बॉस 19 में एंट्री की संभावनाओं को हवा दे दी है।
इस ऑडियो में एक शख्स खुद को ‘आदिल’ बताता है और दावा करता है कि वह बिग बॉस की कास्टिंग टीम से जुड़ा हुआ है। बातचीत के दौरान आदिल मनीष कश्यप से एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग का वक्त मांगता है और यह भी कहता है कि मनीष का बोलने का अंदाज़ शो के लिए परफेक्ट है।
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप को बिग बॉस के घर में आने का ऑफर मिला है। बताया जा रहा है कि खुद सलमान खान चाहते हैं कि तेज प्रताप बिग बॉस में शामिल हों। इसके लिए उन्होंने तेज प्रताप को फोन भी किया है। इस बाबत तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने फिलहाल इस पर समय मांगा है।
ऑडियो में मनीष कश्यप कहते सुनाई देते हैं, मिलकर बात करनी होगी, जिस पर आदिल उन्हें एक घंटे की मीटिंग के लिए मनाने की कोशिश करता है। वहीं जब आदिल उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछता है, तो मनीष स्पष्ट रूप से कहते हैं, मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
उल्लेखनीय है कि बिग बॉस 19 की थीम इस बार राजनीति से प्रेरित है। खुद सलमान खान शो के प्रोमो में नेता के लुक में दिखाई दिए हैं और घोषणा की है कि इस सीजन में घर के अंदर सियासी रंग देखने को मिलेगा। ऐसे में मनीष कश्यप जैसे सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहने वाले चेहरे की संभावित एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
12 वर्षीय बच्ची की गर्भावस्था और दुखद अंत: एक दिल दहला देने वाली कहानी
ईडी ने केरल के एक धर्मार्थ संगठन पर एफसीआरए उल्लंघन का मामला दर्ज
बीटीआर चुनाव में अकेले उतरेगी भाजपा, सभी 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: मुख्यमंत्री
पूर्वी यूपी में विस्तार करेगा जनसत्ता दल, तीन अगस्त काे मीरजापुर में बैठक से हाेगी शुरुआत
SM Trends: 02 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल