काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और चीनी राष्ट्रपति के बीच तियांजिन में द्विपक्षीय मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यकाल में दूसरी बार सी जिनपिंग से हुई मुलाकात को ऐतिहासिक बताया। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री ओली ने चीन के राष्ट्रपति के समक्ष लिपुलेख का मुद्दा उठाते हुए भारत के साथ सहमति पर आपत्ति जताई।
चीन के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के बारे में कहा कि अपने इस कार्यकाल में चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग के साथ मुलाकात को ऐतिहासिक बताया है। प्रधानमंत्री ओली ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस मुलाकात में सभी द्विपक्षीय विषयों पर बातचीत होने और दोनों देशों के बीच के संबंध को और सुदृढ़ करने की बात का उल्लेख किया है।
प्रधानमंत्री ओली ने शंघाई सहयोग संगठन में आमंत्रित करने के लिए चीन के राष्ट्रपति के प्रति आभार जताया। ओली ने विश्वास व्यक्त किया कि एसीओ संगठन में नेपाल को जल्द ही डायलॉग पार्टनर से मुख्य सदस्य देश के रूप में मान्यता दी जाएगी।
इसी बीच प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से यह दावा किया गया कि प्रधानमंत्री ओली ने चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान लिपुलेख पर हुए समझौते को लेकर आपत्ति जताई। नेपाल के मीडिया को भेजे गए अनौपचारिक वक्तव्य में कहा गया कि भारत और चीन के बीच हुए व्यापारिक मार्ग में नेपाल की भूमि लिपुलेख का जिक्र करने को लेकर नेपाल ने अपनी आपत्ति जताई है। विदेश सचिव के हवाले से कहा गया है कि नेपाल ने चीन से आग्रह किया है कि वो नेपाल की भूमि लिपुलेख का सम्मान करे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
रूसी तेल से भारत में 'ब्राह्मण' कमा रहे मुनाफ़ा- ट्रंप के सलाहकार ने फिर साधा निशाना
पीरियड्स में दर्द कब बन जाता है खतरा? जानें डॉक्टर से कब मिलना है ज़रूरी
सट्टा माफिया समीर मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
ICC ने लगाई श्रीलंका को फटकार, स्लो ओवर रेट के लिए लगाया तगड़ा जुर्माना
भ्रामरी प्राणायाम : मानसिक शांति और स्वास्थ्य का सरल उपाय, आयुष मंत्रालय ने बताए इसके लाभ