–आंगनबाड़ी कार्यकत्री देवरानी की नियुक्ति निरस्त करने का आदेश रद्द
–वेतन परिलाभों सहित बहाली का निर्देश
प्रयागराज, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त किए जाने के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि शासनादेश के तहत जेठानी को ‘एक ही परिवार’ का हिस्सा तभी माना जाएगा जब दोनों भाई एक ही घर और एक ही रसोई के साथ रहते हों।
दोनों का घर व रसोई अलग हो तो एक परिवार का हिस्सा नहीं होगी। कोर्ट ने याची आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त करने का आदेश रद्द कर दिया और सेवा जनित सभी परिलाभों के साथ बहाली का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ ने कुमारी सोनम की याचिका पर दिया। कोर्ट ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि वह याची को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में बहाल करें।
याची सोनम की नियुक्ति जिला कार्यक्रम अधिकारी, बरेली ने 13 जून, 2025 को रद्द कर दी थी। इसका आधार यह दिया था कि जेठानी पहले से ही उसी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका थी। शासनादेश के अनुसार एक परिवार के दो सदस्य आंगनवाड़ी केन्द्र में नौकरी नहीं कर सकते।
याची ने तर्क दिया कि उसकी जेठानी अलग घर में रहती है। इसलिए, याची के पति के परिवार की परिभाषा में नहीं आती, भले ही वह अपने ससुर के परिवार से संबंधित हो। कहा कि किसी भी तरह से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन और नियुक्ति के प्रयोजनों के लिए जेठानी को परिवार की परिभाषा के अंतर्गत नहीं माना जा सकता। साथ ही आदेश दिया कि याची को कोई नोटिस या सुनवाई का अवसर दिए बिना आदेश पारित किया गया था। कोर्ट ने कहा कि बहू (जेठानी) परिवार की सदस्य नहीं होगी। बहू (जेठानी) को परिवार का सदस्य माना जा सकता है बशर्ते दोनों भाई एक साथ रहते हों और उनका रसोई और घर एक ही हो।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
Monalisa Sexy Video: स्विमिंग पूल में रोमांस करती नजर आईं मोनालिसा
नोटों` के बंडल और शराब. 48 लड़को के बीच 12 लड़कियां कर रही थी ये काम सीन देख उडे पुलिस के होश
सिरमौर में 3 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
सुंदरनगर में भूस्खलन से दो मकान दबे, 2 की मौत तीन की तलाश
गोला पुलिस ने कार से पकड़ 51 लाख, आयकर विभाग को सौंपा