बिलासपुर /रायपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय एवं बिलासपुर मंडल में देशभक्ति और राष्ट्रगौरव के संदेश से ओत-प्रोत तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। 12 और 13 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट-गाइड, एनसीसी, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एम्बुलेंस तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई मुख्यालय की तिरंगा रैली रेलवे परिक्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होती हुई रेलवे सुरक्षा बल बैरक, बुधवारी बाजार में संपन्न हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य रेलकर्मियों, बल सदस्यों और आम नागरिकों में देशभक्ति, सामाजिक एकता और राष्ट्रगौरव की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
इसी क्रम में बिलासपुर मंडल ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा रैली और बाइक रैली का आयोजन किया। मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफैल खान ने तिरंगा लहराकर रैली की शुरुआत की। यह रैली विभिन्न रेल कॉलोनियों, रेलवे स्टेशन, रेलवे चिकित्सालय, महाप्रबंधक कार्यालय, एनईआई इंस्टीट्यूट और बुधवारी बाजार से होती हुई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई। बाइक रैली में देशभक्ति और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है, ताकि राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने सभी नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराकर इस ऐतिहासिक अभियान में शामिल होने और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा बढ़ाने की अपील की।
–
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्सेˈ में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतनाˈ सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे किˈ हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसेˈ होगा ये कमाल
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा करˈ तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर