रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अखिल Indian कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाए गए वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान Saturday को संपन्न हुआ. Jharkhand प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों से निर्धारित लक्ष्य 25 लाख के लगभग हस्ताक्षर फॉर्म प्राप्त हुए, sunday को शेष जिलों से हस्ताक्षर फॉर्म प्राप्त किये जाएंगे.
यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने Saturday को पार्टी कार्यालय में दी.
मौके पर उन्होंंने अभियान में सहभागिता के लिए सभी कांग्रेसजनों, पदाधिकारी और संगठन के प्रकोष्ठों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा का प्रतीक है.
Jharkhand के कांग्रेसजनों ने जिस एकजुटता और समर्पण की मिसाल पेश की है, उसने जनता के विश्वास को और मजबूत किया है. यह हमारी सामूहिक चेतना का प्रमाण है कि लोकतंत्र पर कोई भी आंच नहीं आने देंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के हालिया खुलासे ने यह सिद्ध कर दिया है कि देश के चुनावों में संगठित रूप से दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
वोट चोरी के खिलाफ
15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चला अभियान
जनजागरण के तहत Jharkhand में 15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक जिले और पंचायत स्तर पर अभियान चलाया गया. इस दौरान जनता को बताया गया कि किस प्रकार चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है और किसके इशारे पर मतदाता सूचियों में हेराफेरी की जा रही है. कमलेश ने कहा कि भारत का लोकतंत्र वोट की शक्ति पर टिका है और आज यही नींव खतरे में है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले महादेवपुरा और अब कर्नाटक के आलंद में हुए खुलासों से देश की जनता निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को लेकर सशंकित है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त की अगुवाई में वोट चोरी हो रही है और जब कांग्रेस जवाब मांगती है तो भाजपा नेता छटपटाहट में बचकाने बयान देकर सच्चाई छिपाने की कोशिश करते हैं.
फार्म जमा करने में कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बंधु तिर्की, निशात आलम, भूषण बाड़ा, जिला अध्यक्ष सतीश केडिया, चंदेश्वर गोप, बरकत खान, यहिया सिद्दीकी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने फॉर्म जमा कराने में सक्रिय भागीदारी निभाई.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

मशहूर सिंगर अदनान सामी पर धोखाधड़ी का केस, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं तो कोर्ट पहुंचीं पीड़िता

ब्रेड की तरह बीच से आधी काट दी BMW, देखें अंदर के कलपुर्जे

Mutual Fund Scheme: हर महीने करें दस हजार रुपए निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

आयुष्मान खुराना Exclusive: टैलेंट चाहे 19 हो, पर टाइमिंग 19 नहीं होनी चाहिए... मैं सही समय पर सही जगह था

भारत ने बंद किया रास्ता तो पाकिस्तान ने खोला दरवाजा, बांग्लादेश को ऑफर किया कराची बंदरगाह, शहबाज का डिप्लोमेटिक दांव!





