ऋषिकेश, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट में बीते दिनों डूबे एक युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने रामझूला घाट के पास बरामद कर लिया गया. शव की शिनाख्त की कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार युवक कुणाल वर्मा (20) निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़, बीबीए थर्ड ईयर का छात्र था. वह 5 नवंबर की शाम अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय डूब गया था. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पिछले कई दिनों से लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया. लगातार प्रयासों के बाद आज सुबह एसडीआरएफ एवं जल पुलिस को गहन सर्चिंग के दौरान गंगा नदी से युवक का शव बरामद किया है. शव को जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली गई है.
एसडीआरएफ Uttarakhand पुलिस की ओर से गंगा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में गहरे पानी में न उतरें.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

धेनुपुरीश्वरर मंदिर: शिव की पूजा करने से कपिल मुनि हुए थे शाप मुक्त, आज भी शिवलिंग में मौजूद हैं पौराणिक निशान

Bihar Election: 'खटिया पर' वोट देने पहुंचे बुजुर्ग, उधर बगहा में जीविका दीदियों के खिलाफ प्रचार करने का मामला; जांच शुरू

मौलवी इरफान अहमद कौन है? फरीदाबाद मॉड्यूल का असली मास्टरमाइंड, दिल्ली धमाके से जुड़े तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार प्रदान करेंगी

इस दिन लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने कर दिया ऐलान




