Next Story
Newszop

सोनीपत पुलिस ने तलाशे 65 गुम हुए मोबाइल,मालिकों को लौटाए

Send Push

सोनीपत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस की साइबर सेल ने आमजन को राहत देते हुए गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी में

बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस

आयुक्त ममता सिंह के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त साइबर व ईस्ट जोन प्रबीना पी. और एसीपी

गन्नौर मलकीत सिंह की टीम ने साइबर सेल सोनीपत

ने मई और जून 2025 के दौरान विभिन्न कंपनियों के 65 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए।

ये सभी मोबाइल सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर ट्रेस किए गए थे।

गुरुवार

को पुलिस उपायुक्त साइबर व ईस्ट जोन प्रबीना पी ने बताया कि इन मोबाइलों की कुल अनुमानित

बाजार कीमत 18 लाख रुपये है। बरामद फोन को राई कार्यालय में संबंधित फोन मालिकों को

औपचारिक रूप से सौंपा गया।

इस सफल

कार्रवाई में साइबर सेल इंचार्ज उपनिरीक्षक कमल सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

रही। वर्ष 2025 में अब तक कुल 161 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा खोजे जा चुके हैं और मालिकों

को लौटाए गए हैं। सोनीपत पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर

वे तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें, जिससे फोन को ब्लॉक कर ट्रेस

किया जा सके। यह पहल डिजिटल सुरक्षा और जनहित में एक अहम कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now