बागेश्वर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापसी को प्रक्रिया पूरी हो गईं है। जिले के 405 ग्राम पंचायतों में से 66 को निर्विरोध प्रधान मिल गए हैं। बाकों 339 ग्राम प्रधान के पदों के लिए 980 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
आरओ अनुराग मिश्रा के अनुसार बागेश्वर विकासखंड से ग्राम प्रधान के 182 पद्दों के लिए 487 नामांकन हुए थे, जिनमें पांच निरस्त हो गए थे। 482 वैध नामांकन में से 27 ने नाम वापस ले लिया। 34 ग्राम पंयायतों में निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं। 148 पदों के सापेक्ष अब 421 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कपकोट के आरओ अंबरीश रावत ने बताया कि 122 ग्राम प्रधान के पदों के लिए 376 नामांकन हुए थे। आठ जांच के दौरान निरस्त हो गए। 368 वैध नामांकन में से 30 उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, जबकि 15 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 107 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए अब 323 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गरुड़ के आरओ प्रवीण गोस्वामी के मुताबिक 101 ग्राम प्रधान के पदों के लिए 275 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, जिसमें चार नामांकन निरस्त हो मए। 271 वैध नामांकन में 18 की नाम वापसी हुई और 17 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गए। अब 84 पदों के लिए 236 उम्मीदवार मैदान में हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
विश्व स्वास्थ्य संगठन के संक्षिप्त विवरण में भारत के आयुष नवाचारों को किया गया शामिल
इटली की होटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठगे
तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
11 साल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि का अमित शाह ने कर दिया खुलासा... बिहार, बंगाल, तमिलनाडु चुनाव पर क्या कहा जानिए