धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बुधवार तड़के फतेहपुर में एक नशा तस्कर को 23 किलो 570 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन मंझार चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी 88ए-4843 के चालक दिनेश कुमार पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव पल्ली, डाकखाना जखाड़ा तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा को रोका जिसकी तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना फतेहपुर किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। नशे के सामान के साथ पकड़ा गया आरोपी दिनेश कुमार पर पहले भी पंचकूला हरियाणा में एक मामला दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
Meizu Mblu 22 Pro: दमदार प्रदर्शन और किफायती कीमत में स्मार्टफोन
KKR के इस बल्लेबाज़ ने बरसाए तूफ़ानी छक्के, पहली ही चार गेंदों पर लगाए चार गगनचुंबी शॉट; देखिए VIDEO
भारत की अंतरिक्ष यात्रा का नया अध्याय : दिसंबर में होगा ऐतिहासिक प्रक्षेपण, अंतरिक्ष में जाएगा रोबोट
जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर–उज्जैन में स्थानीय उद्यमियों-स्टार्टअप्स से किया संवाद
सड़क के किनारे बोरे में रोती मिली नवजात बच्ची मिली