तीन साल से अधिक राजस्व विभाग के लम्बित वादों को अभियान चलाकर निस्तारित कराएं अधिकारी
Prayagraj, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रकरण की गहन समीक्षा करें तथा समय से पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. यह बात शुक्रवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी गुप्ता ने कही.
मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री न होने पाये, इसके लिए अभियान चलाकर ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों को पकड़कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. किसी भी हाल में ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों को बख्सा न जाये. उन्होंने अवैध शराब व स्मैक की बिक्री पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने व नशीले पदार्थों के सप्लाई करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की करने का निर्देश दिया.
मंत्री ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सरकार की मंशा है, उसी के अनुरूप सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है, ताकि आमजनमानस को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. मंत्री ने कूटरचित रजिस्ट्री व अवैध कब्जे के विषय में एफआईआर दर्ज कराने और ऐसे लोेगों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

अमिताभ बच्चन के बाल काटते हुए आया था हार्ट अटैक, घर में थे 13 रुपये, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट के पिता का किस्सा

OTT पर हिंदी में देखिए धनुष की वो फिल्म जो दिमाग पर नहीं, सीधे दिल पर करती है असर, IMDb पर 7.1 है रेटिंग

'लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन' : केशव प्रसाद मौर्य

'दीवानगी' के 23 साल पूरे, निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया 'दिल के बेहद करीब'

50 के बाद मसल्स को स्ट्रॉन्ग कैसे रखें? आयुर्वेद और साइंस` दोनों का जबरदस्त गाइड





