– स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- नियमों का उल्लंघन करने वालों की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे
भोपाल, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर स्थित अंजुमन स्कूल ने शुक्रवार को छुट्टी और sunday को कक्षाएं लगाने के आदेश पर Madhya Pradesh सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है. sunday को राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यह आदेश निरस्त कर दिया गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक 60 से 65 मदरसों पर भी इसी तरह की कार्रवाई कर उन्हें बंद किया गया है.
दरअसल, अंजुमन स्कूल के प्राचार्य ने हाल ही में एक आदेश जारी किया था, जिसमें संस्था के सभी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश रखने और sunday को कक्षाएं संचालित करने का निर्देश था. यह आदेश सामने आते ही विवादों में आ गया. सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और आदेश को रद्द कर दिया.
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने sunday को इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंजुमन स्कूल ने अपने स्तर पर शुक्रवार की छुट्टी का फरमान जारी किया था. जानकारी मिलते ही आदेश तत्काल रद्द कर दिया गया और sunday की विधिवत छुट्टी बहाल की गई. उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों की जांच की जा रही है और कानून के दायरे में आने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग एक मजबूत प्रणाली के तहत काम कर रहा है. डीओएस, डीपीसी, बीओएस और वीआरसी जैसे अधिकारी लगातार निगरानी रखते हैं. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh में लाखों स्कूल हैं और किसी भी स्तर पर जानकारी मिलने पर, चाहे वह शासन, जिला प्रशासन, मीडिया या किसी सामाजिक संगठन से हो, विभाग तुरंत कार्रवाई करता है.
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अब तक 60 से 65 ऐसे मदरसे पाए गए हैं जो नियमों के विपरीत संचालित हो रहे थे. इन सभी को बंद किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि कुछ मदरसों में गरीब तबके के हिंदू बच्चे भी पढ़ रहे थे, जिन्हें अब शासकीय स्कूलों में नामांकित किया गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

3 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फैमिली बिजनेस बन गया है...राहुल, प्रियंका का नाम लेकर थरूर का परिवारवाद पर सीधा हमला

SM Trends: 3 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

देश में रहना है तो 'वंदे मातरम' गाना होगा : आचार्य तुषार भोसले

पीएम मोदी ने वक़्फ़ और तीन तलाक़ पर बिहार में क्या कहा?




