इंदौर, 4 मई . मध्य प्रदेश के मालवा अंचल के तीन जिलों आलीराजपुर, बड़वानी और धार में रविवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नर्मदा नदी से पांच किलोमीटर दूर स्थित शहर में शाम 5 से 5.15 बजे के बीच हल्का कंपन महसूस किया गया. आलीराजपुर में रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 और बड़वानी में 2.8 दर्ज की गई.
भूकंप केंद्र के ऑपरेटर हुकुम कुमार के अनुसार, केंद्र की मशीन 40 से 50 किलोमीटर के दायरे में होने वाली जमीनी हलचल को रिकॉर्ड करती है. आलीराजपुर में रविवार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 रही. केंद्र 10 किमी गहराई पर था. भूकंप से आलीराजपुर के अलावा धार और बड़वानी की तहसीलें सोंडवा, डही और पाटी शामिल हैं.
हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. लोगों ने अपने घरों में चीजों को हिलते हुए देखा तो उन्हें पता चला कि ये भूकंप के झटके हैं. इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. कुछ देर के लिए लोगों के बीच दहशत देखी गई. बाद में जब किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली.
बड़वानी के अजय कानूनगो के घर में उनकी पत्नी ने कंपन का अनुभव किया. उनके भाई अवधेश कानूनगो के घर में बर्तन गिरने लगे. व्यवसायी हेमंत अग्रवाल ने अपने कार्यालय में छत के पंखे को हिलते हुए देखा. विशेषज्ञों के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 4 या उससे कम तीव्रता के भूकंप से कोई नुकसान नहीं होता. 5.5 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप इमारतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 7.0 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप गंभीर क्षति का कारण बन सकते हैं.
तोमर
You may also like
Aaj Ka Panchang 5 May 2025 : आज श्री बगलामुखी जयंती, जानें शुभ मुहूर्त का समय
मात्र 31 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर, 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ 〥
आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द, 'मालिक मेरे साथ…',बताया कैसी होती है जिंदगी… 〥
मौलवी पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप, समाज में हड़कंप
उन्नाव में छात्रा की हत्या: प्रेमी ने किया अपहरण और हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार