सीसीटीवी में कैद हुई घटना,पुलिस अधीक्षक ने दिए विभागीय जांच के आदेश
औरैया, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के गांव सेंगनपुर में देर रात अपनी दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहे युवकों के पास बबाईन चौकी इंचार्ज पहुंचे। उन्होंने देर रात खाने का कारण पूछा,और खाना खा रहे एक युवक को उन्होंने चांटा मार दिया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में रोष है। चौकी इंचार्ज की इस हरकत से पुलिस नेतृत्व पर भी सवाल खड़े हो गए।
क्षेत्र के गांव सेंगनपुर निवासी हसमुल खां की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। देर रात हसमुल ने होटल से खाना मंगाया और अपने साथियों के साथ दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहा था। तभी वहां से गश्त पर निकले अयाना थाना क्षेत्र के बबाईन चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार वहां पहुंचे तो देर रात दुकान के बाहर बैठकर खाना खाने का कारण पूछा तो लोगों ने बताया कि अभी कामकाज से मुक्त हुए है। लेकिन यह सब सुनकर चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और उन्होंने खाना खा रहे एक युवक को थप्पड़ मार दिया। चौकी इंचार्ज की यह हरकत पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रात में घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज गाली गलौज करते हुए धमकी दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि संबंधित उ0नि0 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच की कार्यवाही का आदेश दिया गया।
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
सीजीटीएन पोल : अमेरिका को फिर से महान नहीं बनाएगा 'बिग ब्यूटीफुल' बिल
देश की जीडीपी में 30.1 प्रतिशत का योगदान दे रहा एमएसएमई सेक्टर: जीतन राम मांझी
झारखंड के दो प्रवासी मज़दूरों की विदेश में हुई मौत, हफ़्तों गुज़रने के बाद भी घरवालों को नहीं मिला है शव
लव आइलैंड यूएसए सीजन 7: नए एपिसोड में रोमांच और ड्रामा
Love Island USA सीजन 7 में बड़ा ट्विस्ट: पांच प्रतियोगियों का हुआ एलिमिनेशन