सिलीगुड़ी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में एक बार फिर एक ज्वेलरी की दुकान में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। शहर के वार्ड नंबर चार के टूमलपाड़ा में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई है। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ़ देखा जा रहा है कि नकाब पहने एक चोर शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे दुकान के छत का टीन काटकर अंदर घुसा और लाखों के जेवरात बैग में भर कर आराम से निकल गया। शनिवार सुबह मालिक जब दुकान खोलने आया तो छत कटी हुई मिली और सारा सामान बिखड़ा था। आनन-फानन में उन्होंने घटना की सूचना खालपाड़ा चौकी की पुलिस को दी। सुचना मिलते ही खालपाड़ा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर चोर की शिनाख्त शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिलीगुड़ी में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। लगातार घरों और दुकानों में चोरी से पुलिस पर अब सवाल भी उठने लगे है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Importance of Sawan Pooja: Rituals, Dates & Benefits
रतलाम : सहकारिता आंदोलन सेवा का आंदोलन है इसे आयकर सहित अन्य करों से मुक्त रखा जाय : शरदजोशी
मोहर्रम की 9वीं तारीख पर दरियाबाद से निकली दो रजिस्टर्ड मेहंदियां
सेमरिया में एक हफ्ते में दूसरी बार दिखा तेंदुआ
नई पहल: योगी सरकार किसानों को बना रही ब्रांड एंबेसडर