चित्तौड़गढ़, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . शहर में स्थित होलसेल कृषि उपज मंडी परिसर में sunday सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मंडी में आने वाले व्यापारियों और श्रमिकों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी. सदर थाना पुलिस शव शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई है. आंख के ऊपर चोट का निशान होने की बात कही जा रही है.
सदर थाने के एएसआई अमरसिंह ने बताया कि शहर में उदयपुर मार्ग स्थित होलसेल मंडी में sunday सुबह एक शव दिखाई दिया. यहां श्रमिक एवं व्यापारी सबसे पहले पहुंचे थे. सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी के अलावा शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापत, सदर थाना पुलिस से एसआई तुलसीराम आचार्य, एएसआई अमरसिंह की टीम मौके पर पहुंची. यहां मंडी ने जहां शव पड़ा था, उसका निरीक्षण किया है. पुलिस ने तुरंत मंडी में मौजूद व्यापारियों, कर्मचारियों एवं मजदूरों को बुलाकर शव की शिनाख्त करने के प्रयास शुरू कर दिए है. मौके पर प्रारंभिक जांच के दौरान शव के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का कार्य प्रारंभ किया है. इस बीच भीलवाड़ा से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री) और एमओबी (मोबाइल ऑपरेशन बस) टीम को मौके पर बुलाया गया है, जिनके पहुंचने के बाद वैज्ञानिक तरीके से जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस सतर्कता बरते हुए हर पहलू से जांच कर रही है.
चोट जैसा निशान, लेकिन पुलिस मान रही चर्म रोग
कृषि मंडी के व्यापारी किशोर धाकड़ ने बताया कि श्रमिकों ने शव पड़ा होने की जानकारी दी है. शव देखा तो मृतक के आंख के ऊपर चोट जैसा निशान है. यह मंडी उदयपुर और निंबाहेड़ा मुख्य मार्ग के बीच में है. ऐसे में लोगों ने दोनों मार्ग पर आने और जाने के लिए क्रॉसिंग बना रखा है. ऐसे में कई बार रात संदिग्ध लोग भी आ जाते है. इधर, एएसआई अमरसिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. कई बार नशे के आदि लोगों में चर्म रोग की शी हो जाती हैं. ऐसे में इसके शरीर पर छाला होने की संभावना ज्यादा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल

27 के चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल में 50 हजार से अधिक नए लोगों को जोड़ेगी शिवसेना : गुड्डू सैनी

भारत और अंगोला की साझेदारी आपसी विश्वास, सम्मान और साझा समृद्धि की दृष्टि पर आधारित: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा में शुक्राने का सजाया गया दीवान




