– भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
सुकमा/रायपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के थाना कोंटा एवं थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय कोंटा एरिया कमेटी के दो इनामी सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना कोंटा एवं भेज्जी पुलिस बल, डीआरजी एवं 218, 219 वाहिनी सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से की। इनमें थाना कोंटा से गिरफ्तार एक नक्सली पर दो लाख रुपये एवं एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह जानकारी गुरुवार को सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है। इन सभी गिरफ्तार नक्सलियों को बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि बीते मंगलवार को डीआरजी का बल, थाना कोंन्टा एवं थाना भेज्जी का बल एवं 218 बटालियन के.रि.पु.बल की ‘‘बी’’+‘‘जी’’ एवं यंग प्लाटून की संयुक्त पुलिस पार्टी दो भागों में विभक्त होकर ग्राम नीलामड़गू एवं ग्राम पीलावाया की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त पुलिस पार्टी ने ग्राम पीलावाया में एक लाख का इनामी कुंजाम मुका (37), जाति मुरिया, निवासी-ग्राम पीलावाया थाना कोन्टा (कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर.पी.जनताना सरकार अध्यक्ष) तथा माड़वी मुया (30) जाति मुरिया, निवासी-पीलावाया थाना भेज्जी (कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर.पी.सी. मिलिशिया या कमाण्डर) को पकड़ा। कुंजाम मुका पर वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र में फायरिंग का आरोप है। कुंजाम मुका के विरूद्ध थाना कोन्टा में पूर्व से अपराध क्रमांक 37/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 71-ग भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। जबकि माड़वी मुया ग्राम गंगराजपाड़ निवासी आम नागरिक ताती बुधरा की हत्या की घटना में संलिप्त रही है।इसके विरूद्ध थाना कोन्टा में अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 140(1), 103(1), 115(2), 351(3) भा.न्याय संहिता, 25, 27 आर्म्स एक्ट 08 (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
इसी तरह मुखबिर की सूचना पर थाना भेज्जी अंतर्गत ग्राम एटेगट्टा एवं गोरखा के बीच चार आरोपित नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।इनमें माड़वी सुक्का (35 वर्ष), जाति मुरिया निवासी-वीराभट्टी थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य), सोड़ी चन्दरू (28 वर्ष) निवासी वीराभट्टी थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य), मुचाकी लखमा (27 वर्ष) निवासी-नीलामड़गू थाना भेज्जी (डी.ए.के.एम.एस.सदस्य) तथा सोड़ी देवा (24 वर्ष) निवासी-नीलामड़गू थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य) शामिल है । गिरफ्तार नक्सली आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे कोंटा एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं तथा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच जंगल में एक बम व विस्फोटक साम्रगी छुपाकर रखे हैं। क्षेत्र में बढ़ते पुलिस गश्त के कारण आई.ई.डी. प्लांट नहीं कर पाए ।
चारों नक्सली आरोपितों की निशानदेही पर कोत्ताचेरू एवं गोरखा के बीच जंगल से तीन किलोग्राम का एक वजनी टिफिन बम, सात मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर बिजली का वायर, पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है। उक्त कृत्य विधि पाये जाने से थाना भेज्जी में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
————–
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग