पानीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत का आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल को सीबीएसई क्लस्टर खेल प्रतियोगिताओं के अंडर 179 का चैंपियन खिताब लगातार तीसरी बार मिला है। स्कूल अपने खेल प्रदर्शन के लिए सीबीएसई की प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम स्थान रखता है। इसी श्रृंखला में हांसी जिला हिसार के श्री कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लगातार तीसरी बार चैंपियन होने का खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता 24 से 27 अगस्त तक आयोजित की थी। सीबीएसई क्लस्टर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया । दीपिका ने 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और 800 मीटर में कांस्य पदक जीता। डिस्कस थ्रो में मन्नत स्वर्ण पदक विजेता बनी। शॉट पुट में मन्नत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। रिले रेस में भी स्वर्ण पदक विद्यालय के नाम हुआ। सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र शिंगला , वाइस चेयरमैन सी.ए. कमल किशोर , मैनेजर अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग , वरिष्ठ सदस्य वीरेन्द्र सिंगला , प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा , उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने एथलीट कोच प्रदीप का तथा सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
`ये` 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख को चीन का समर्थन मिला: संजय निषाद
Haryana Rain Alert : हरियाणा में 2 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट! इन जिलों में रहें सावधान
सरकार ने खरीदी जमीन, 3500 किसान रातों-रात बन गए करोड़पति
अनेक` रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवान हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले