किन्शासा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) के पूर्व President जोसेफ काबिला को एक सैन्य अदालत ने मंगलवार को अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई. अदालत ने उन्हें युद्ध अपराध, देशद्रोह और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराया.
मामला पूर्वी कांगो में रवांडा समर्थित एम23 विद्रोहियों को समर्थन देने से जुड़ा है. अदालत के अनुसार, काबिला पर हत्या, यौन हिंसा, यातना और विद्रोह भड़काने जैसे गंभीर आरोप सिद्ध हुए.
सुनवाई के दौरान न तो काबिला मौजूद थे और न ही उनका कोई वकील. अदालत ने उन्हें राज्य और पीड़ितों को लगभग 50 अरब डॉलर का मुआवजा अदा करने का भी आदेश दिया.
काबिला ने 2001 से 2019 तक कांगो पर शासन किया और 2019 में जनआंदोलन के दबाव में पद छोड़ा. वे हाल के महीनों में ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका में रहे हैं, हालांकि मई में वे पूर्वी कांगो के गोमा शहर में विद्रोहियों के बीच दिखाई दिए थे.
वर्तमान President फेलिक्स त्शिसेकेदी ने उन पर एम23 विद्रोहियों को प्रायोजित करने का आरोप लगाया था. एम23 इस समय नॉर्थ और साउथ किवु प्रांतों के बड़े हिस्से पर कब्जा किए हुए हैं. इस संघर्ष में हजारों लोग मारे गए और लाखों विस्थापित हुए.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला देश में और अधिक राजनीतिक अस्थिरता और विभाजन को जन्म दे सकता है.
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
पिता के नाम 20988 रन, बेटा 11 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सका खाता, मोहम्मद सिराज ने यूं किया चंद्रपॉल के बेटे का शिकार
RBI के 5 बड़े ऐलान: लोन आसान, इकोनॉमी में आएगी तेजी!
सरकार की इन 5 स्कीम में करें अपने पैसों का निवेश, मिलता है 7.5 प्रतिशत की ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम
एनर्जी सेक्टर के इस स्टॉक पर म्यूचुअल फंड्स भी बुलिश, कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ₹8,175 करोड़ के फंड को दी मंजूरी
लोगों को कुर्सी से हिलने नहीं देती है ऋषभ शेट्टी की फिल्म, लोगों ने बताया 'मास्टरपीस'