Next Story
Newszop

सर्राफा डकैती कांड : गैंग के दो और आरोपित पर लगा रासुका

Send Push

सुलतानपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

शहर के चर्चित ठठेरी बाजार में सर्राफा डकैती कांड के दो और आरोपित पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत पुलिस ने कार्यवाही की है । इसके पूर्व भी पुलिस एक आरोपित पर रासुका लगा चुकी है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने गुरुवार को बताया कि चौक ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यापारी के यहाँ डकैती कांड का आरोपित अमेठी जिले के सहरी ( भीमी) निवासी सचिन सिंह एवं उसी जिले के पीपर पुर निवासी त्रिभुवन कोरी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की गयी। पुलिस ने पिछले महीने अरविंद यादव उर्फ फौजी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्यवाही की थी । इन पर सुलतानपुर, रायबरेली, आजमगढ़, जौनपुर और प्रतापगढ़ में में कुल 35 से अधिक अपराधिक मामले मामले दर्ज है।

ज्ञातव्य हो कि नगर के चौक में 28 अगस्त को सर्राफा व्यवसायी (भरत ज्वैलर्स ) के यहाँ 05 अज्ञात बदमाशों ने डकैती करके करोडों के सोने चांदी के जेवर व नकदी लूट ले गए थे।

पुलिस ने विपिन सिह ,फुरकान ,अनुज प्रताप सिह ,अरबाज ,विनय शुक्ला ,मंगेश यादव ,अंकित यादव उर्फ शेखर ,अजय यादव उर्फ डी0एम0 ,अरविन्द यादव उर्फ फौजी ,विवेक सिह ,दुर्गेश प्रताप सिह व एक अज्ञात व्यक्ति के शामिल होने को बताया था ।

इस घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्शा , जनपद जौनपुर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया था।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now