सोनीपत, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सहकारिता,
कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि Chief Minister
नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में Haryana सरकार सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर गरीब, वंचित
और पात्र परिवारों के उत्थान के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि सामाजिक और धार्मिक
संस्थाओं के साथ-साथ सेवाभावी नागरिकों की भागीदारी से ही समाज की व्यवस्था सशक्त होती
है. सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया
जाए.
मंगलवार
देर शाम डाॅ. अरविंद शर्मा मुगलपुरा स्थित टीटू धर्मशाला में आयोजित बी.के.के. मेमोरियल
ट्रस्ट रोहतक व विजय कत्याल परिवार गोहाना द्वारा आयोजित 39वें विधवा एवं पात्र पेंशन
वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने 300 से अधिक
पात्र महिलाओं को कुल 13 लाख रुपये की राशि के पेंशन चेक वितरित किए.
अपने
संबोधन में डाॅ. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय
सिद्धांत को व्यवहार में उतारते हुए सामाजिक सुरक्षा भत्ता को 3000 से बढ़ाकर 3200
रुपये मासिक करने की घोषणा की है, जिससे नवंबर से लाखों पात्रों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि सेवा भावना ही समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकती है. सरकार गरीब वर्गों
को योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है, जिसमें सामाजिक संस्थाओं की भूमिका
भी महत्वपूर्ण है.
डाॅ.
शर्मा ने समाज सेवी विजय कत्याल व उनके परिवार की दीर्घ कालिक सेवा भावना की सराहना की
और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में मानवीय सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं. उन्होंने
कहा कि Chief Minister नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय लाडो
लक्ष्मी योजना के तहत पात्र माताओं व बहनों को 2100 रुपये मासिक सहयोग मिलेगा.
अब तक
प्रदेश की छह लाख से अधिक महिलाओं ने इस योजना में पंजीकरण करवाया है. कार्यक्रम
में जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सचिव बाबा लक्ष्मण पुरी, महंत कमल पुरी महाराज, विजय
कत्याल, डाॅ. परमानंद महाराज, अनाज मंडी प्रधान श्यामलाल वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र
मुदगिल, पार्षद भगवती राजपाल, अंजू कालड़ा, मुकेश देवगन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति
उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like

बीमा के 40 लाख रुपये के लिए प्रेमी के हाथों करवा दी बेटे की हत्या, कानपुर देहात में हार गई मां की ममता

चंद्रन्ना झूठा है, देवुजी नहीं है नक्सलियों का महासचिव, गणेश की चिट्ठी से माओवादियों नेतृत्व की कलह सामने आई

'बिग बॉस 19' से निकलते ही बसीर अली ने नेहल से बनाई दूरी, किया अनफॉलो, बोले- मेरे पीठ पीछे बात की, कैसी दोस्ती

'कांग्रेस चाह रही राजद का नुकसान, इसलिए प्रचार के लिए उतारे बिहार विरोधी नेता', छपरा में बोले पीएम मोदी

Permission Of RSS Route March In Kharge Bastion: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के क्षेत्र में आरएसए के रूट मार्च को मंजूरी, बेटे प्रियांक खरगे संगठन के हैं विरोधी




