लखनऊ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बच्चे का शव तालाब में उतारता हुआ मिला। शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को फेंके जाने की आंशका जाहिर की है।
थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि सादामऊ गांव में रहने वाले बब्लू रावत का आठ वर्षीय बेटा वीरू प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। चाचा चंद्रशेखर ने बताया कि मंगलवार की शाम को वीरू नित्यक्रिया की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। काफी देर बीतने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आसपड़ोस, रिश्तेदार और दोस्तों के यहां पूछने पर भी वीरू का पता नहीं चला। इस पर घरवालों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी। बुधवार को पड़ोसी युवक ने वीरू का शव तालाब में उतारता देखा तो परिजन और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कर ली। वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने शरीर और चहेरे पर चोटों के निशान पाए जाने पर बेटे की हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब
भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, 'हम साथ आएंगे'
गुजरात: अहमदाबाद के निकोल इलाके में मकान की छत गिरी, मलबे में दबे 5 लोग
ढाका में इंजीनियरिंग छात्रों का शाहबाग़ चौराहे पर जाम, तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन