मुरादाबाद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में Saturday शाम को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर की तैयारियों के संबंध में जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर साफ-सफाई एवं एंटी लारवा दवाओं के छिड़काव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
बैठक में डीएम ने विशेष तौर पर जिन ग्राम पंचायतों में मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के अधिक मामले आ रहे हैं उनमें प्राथमिकता के साथ साफ सफाई एवं अन्य जरूरी कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में गठित समितियों की बैठक भी खंड विकास अधिकारी अनिवार्य रूप से कराएं ताकि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, एएनएम आदि सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित जिम्मेदारियां पता रहें.
नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी उन्होंने साफ-सफाई को लेकर विशेष गंभीरता बरतने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय क्षेत्रों में प्रमुख चौराहे एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए तथा नालियों की सफाई और एंटी लारवा दवाइयों का छिड़काव भी गंभीरता पूर्वक कराया जाए ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण हो सके. उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए की निरीक्षण के दौरान यदि लापरवाही की पुष्टि होती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई होगी.
प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त बनाए रखने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि मरीजों को अनावश्यक किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद सभी संसाधनों का भरपूर उपयोग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
——————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
₹1000 की SIP से 4 साल में ₹57,000 कमाएँ, आसान तरीका जानें!
India Economic Policy: चीन दे रहा बोइंग को टक्कर, हम जेट इंजन न बना पाए... भारत ने कहां की चूक? एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा
दशहरा चल समारोह में भगदड़, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग
रूस ने फिर शुरू किया MiG-41 प्रोजेक्ट, निशाने पर अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, क्या है पुतिन का ये नया घातक हथियार?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं` से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने