हुगली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के अवसर पर हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा, शेवड़ाफूली और तारकेश्वर के बीच विशेष लोकल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें जुलाई महीने की 10, 13, 14, 20, 21, 27, 28 और 29 तारीख तथा अगस्त के तीन, चार, नौ, 10, 11, 15, 16, 17 और 18 तारीख को चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें अपने रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। ये ट्रेनें हावड़ा से रात 12:30 बजे, रात 2:40 बजे, सुबह 4:15 बजे, दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेंगी और तारकेश्वर से रात 2:30 बजे, रात 9:17 बजे, सुबह 10:55 बजे और सुबह 11:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
शेवड़ाफुली–तारकेश्वर विशेष ईएमयू ट्रेनें शेवड़ाफुली से सुबह 6:55 बजे, सुबह 9:20 बजे, सुबह 11:05 बजे दोपहर 4:15 बजे, और रात 7:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
तारकेश्वर से शेवड़ाफुली के लिए ट्रेनें –
सुबह 5:55 बजे, सुबह 8:20 बजे, सुबह 10:05 बजे, दोपहर 2:46 बजे और शाम 6:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
3rd T20I: स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी गई बेकार, इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर खोला जीत का खाता
Petrol-Diesel Price: शनिवार के लिए जयपुर में इतनी तय हुई हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बिहार की राजधानी पटना में बड़े व्यवसाई की हत्या से हड़कंप, मगध अस्पताल के मालिक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लिफ्ट में फंसे एक शख्स की दर्दनाक मौत
खुद देखी गरीबी तो पद्मश्री डॉक्टर डावर ने 2 रुपये से शुरू किया इलाज, पाकिस्तान से नाता, ऐसे थी उनकी जिंदगी