– जिला कलेक्टर्स को किये आदेश जारी
भोपाल, 27 मई . पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश में “एक पेड़ माँ के नाम’’ चलाया जाएगा. यह अभियान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को शुरू होगा. इस अभियान के तहत 30 सितम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी किए गए हैं.
पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम’’ भारत शासन का जन एवं सामुदायिक सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2024 को एक पौधा रोपित कर किया गया था.
प्रमुख सचिव कोठारी ने बताया कि इस वर्ष यह अभियान प्रदेश में 5 जून से 30 सितम्बर तक पूर्ण उत्साह एवं व्यापक रूप से मनाया जाना है. इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को अपने जिले में “एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
तोमर
You may also like
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...
बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने मंत्री काश्यप
Rajasthan : गर्मी से त्राहिमाम करती जनता के लिए पुजारी ने उठाया पीड़ा, बर्फ में बैठकर किया अनुष्ठान...
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है : विष्णु देव साय