बेतिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के नौतन थाना स्थितक तराहां पंचायत के वार्ड नंबर 1 में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो गाय की मौत हो गई है।
हादसे के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।गाय की किमत करीब पच्चास हजार बताई जा रही है।पिडित मनोज यादव ने बताया कि सुबह दोनों गायें नाद पर लेदी घास खा रही थी। तब तक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ।
वज्रपात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आने से दोनों गायें झुलस गई और उसकी मौत हो गई। बताया कि रोज की भांति सुबह ही गाय को नाद पर खिला रहे थे तभी जोर से बिजली की कड़क सुनाई दी और गाय की मृत्यु हो गई। एक गय ने 15 दिन पहले बछड़ा दिया था और दूसरी बच्चा देने वाली थी।उसी दूध को बेचकर जीवन यापान किया जा रहा था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
Rajasthan: जोधपुर में महिलाओं के साथ संबंध बनाते मौलाना का वीडियो आया सामने, निसंतान महिलाओं को तंत्र क्रिया के नाम पर बनाता था शिकार
पंजाब में बाढ़ का कहर! सभी 23 जिले, 1,400 गांव जलमग्न, 3.55 लाख लोग प्रभावित, 30 मौतें, बचाव अभियान जारी
योगी सरकार का बड़ा ऐलान- चपरासी को भी मिलेंगे कम से कम 20 हजार रुपये!
प्यार, आज़ादी और... धोखा? लिव-इन में रहने का सोच रहे हैं तो पहले ये सच्चाई जान लें
ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन का नाम लेकर भारत पर क्या हमला बोला?