‘लापता लेडीज’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नितांशी गोयल ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया है. वह एक मशहूर मेकअप ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते हुए रेड कार्पेट पर उतरीं और अपने दिलकश अंदाज से सभी का ध्यान खींचा. नितांशी का कान्स लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर जगह चर्चा में है. रेड कार्पेट पर अपने अंदाज के जरिए उन्होंने मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी और वहीदा रहमान जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों को खूबसूरती से श्रद्धांजलि दी.
सोशल मीडिया पर नितांशी गोयल की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि, इस लुक में सबसे खास बात उनके हेयरस्टाइल की रही, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. नितांशी के बालों में मोतियों की एक खूबसूरत लड़ी लगी थी, जिसमें छोटे-छोटे फ्रेम जड़े थे. इन फ्रेम्स में भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों, मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन की तस्वीरें लगी थीं. नितांशी ने कहा कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस कर रही हैं.
कान्स 2025 से नितांशी गोयल का दूसरा लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं. उनका यह अंदाज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है.
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में शुमार कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण की शुरुआत 13 मई को हुई थी, जो 24 मई तक चलेगा.—————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
जेईई एडवांस्ड-2025 की तारीख घोषित! 18 मई को होगी परीक्षा, यहां पढ़े सभी बड़े अपडेट्स
RPSC का कारनामा, सवाल का जवाब नहीं लिखा, फिर भी दे दिए नंबर चार साल बाद हुअ खुलासा तो SDM पदमा की रैंक बदली
Assamese Singer Gayatri Hazarika Dies at 44 After Cancer Battle
वरुण तेज और लवण्या त्रिपाठी की खुशखबरी: पहले बच्चे की उम्मीद
तुर्की की एविएशन सर्विसेज़ कंपनी चेलेबी का भारत में लाइसेंस रद्द, जानिए कंपनी के लिए कितना बड़ा झटका