अगली ख़बर
Newszop

मनोरम नृत्य और गायन के बीच हुआ 'पेसिफेस्ट' का रंगारंग समापन

Send Push
रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास बढ़ाने में सफल रहा पेसिफेस्ट

उदयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला, संस्कृति और साहित्य से जुड़ी जिला स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता ‘पेसिफेस्ट’ का भव्य समापन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ. इस उत्सव में 40 विद्यालयों के 515 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को मिला नया मंच
कार्यक्रम के दौरान पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल ने कहा कि पेसिफेस्ट ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति कौशल और आत्मविश्वास को मजबूत किया है. ऐसे मंच विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करने और अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करते हैं.

“हम की भावना अपनाएं, तभी होगी सबकी जीत” — डॉ. लोकेश जैन
‘द स्कॉलर्स एरीना ग्रुप’ के डायरेक्टर डॉ. लोकेश जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं” की भावना छोड़कर “हम” की भावना अपनानी चाहिए, क्योंकि सामूहिकता ही सफलता का मूल है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अधिक योग्य बनाते हैं और भविष्य में उनकी सफलता के अवसरों को बढ़ाते हैं.

“शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं” — प्रो. हेमंत कोठारी
पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. हेमंत कोठारी ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है. जीवन के हर पहलू में सहज रहते हुए उत्कृष्टता हासिल करने की कला सीखना भी उतना ही जरूरी है. इसी सोच के साथ यह आयोजन किया गया, जो पूर्ण रूप से सफल रहा.

कला, विज्ञान और रचनात्मक प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया उत्साह
पेसिफेस्ट में विद्यार्थियों के संप्रेषण कौशल के विकास के लिए वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. कलात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए पोस्टर मेकिंग, रंगोली, एकल गायन, एकल एवं समूह नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं, क्विज और विज्ञान-इंजीनियरिंग मॉडल प्रदर्शनी ने तार्किक और वैज्ञानिक सोच को मजबूत किया.

पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह
संयोजक प्रो. दिलेंद्र हिरण ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए. प्रत्येक श्रेणी में दो-दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किए गए.

‘द स्कॉलर्स एरीना’ बना सर्वश्रेष्ठ विद्यालय
इस वर्ष की ‘रनिंग शील्ड’ द स्कॉलर्स एरीना सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रदान की गई, जिसने सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

भविष्य में भी जारी रहेगा यह रचनात्मक सफर
कन्वीनर जैकब जॉन ने सभी शिक्षण संस्थानों और प्रधानाचार्यों को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि वे आगे भी विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें. पेसिफिक विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास और समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए सतत प्रयासरत रहेगा.

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की और आयोजन को अत्यंत सफल बताया.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें