Next Story
Newszop

सनातन की स्वर्णिम भक्ति सहेजे निकली मुड़िया शोभायात्रा, मुड़िया पूर्णिमा मेला का हुआ समापन

Send Push

image

गोवर्धन में निकली शोभायात्रा का ब्रजवासियों द्वारा जगह-जगह स्वागत

सिर मुंडाए संतों ने हरिनाम संकीर्तन के साथ निकाली मुड़िया शोभायात्रा

मथुरा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोवर्धन गिरिराज नगरी में हरिनाम संकीर्तन पर उछलते सिर मुंडाए मुड़िया संतों ने गुरुवार शाम पारंपरिक मुड़िया शोभायात्रा निकाली। गुरु पूर्णिमा पर गुरु शिष्य परंपरा का पौराणिक पूर्व धूम धाम से मनाया गया। जिसके साथ करोड़ी मुड़िया पूर्णिमा मेला का समापन हो गया। जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और जिला पंचायतों व स्थानीय नागरिकों का आभार जताया है।

सनातन गोस्वामी की याद में उनके अनुयाई मुड़िया संतों ने गुरूवार को अलग अलग दो मुड़िया शोभायात्रा निकाल कर अपनी सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। विदित रहे कि एक शोभायात्रा चकलेश्वर के श्रीराधाश्याम मंदिर से निकाली गई दूसरी शोभायात्रा शाम को चैतन्य महाप्रभु मंदिर से निकाली गई।मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर 469वीं मुड़िया शोभायात्रा उत्साह, भक्ति और गरिमा के साथ निकली। यह शोभायात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा का प्रतीक बन गई। सुबह करीब दस बजे राधा श्याम सुंदर मंदिर के महंत रामकृष्ण दास के सान्निध्य में निकली शोभायात्रा में भक्ति की गूंज थी तो श्रद्धा की गहराई भी। शाम करीब पांच बजे महाप्रभु मंदिर से मुड़िया महंत गोपाल दास के नेतृत्व में निकली दूसरी शोभायात्रा में सफेद वस्त्रों में सजे संतों ने मंजीरे, मृदंग और तबले की थाप पर झूमते हुए मानसीगंगा की परिक्रमा की। भक्ति में रमे संतों की संकीर्तन मंडली जब निताई गौर हरि बोल के उद्घोष के साथ आगे बढ़ती, तो पूरा परिक्रमा पथ भक्तिरस में भीग उठता। चक्रेश्वर मंदिर और प्राचीन हरदेव मंदिर में मुड़िया संतों ने भावपूर्ण नृत्य कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लेकर सनातन परंपरा को आत्मसात किया। शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए मुड़िया महंत गोपाल दास ने बताया कि गौड़ीय संप्रदाय के पूज्यपाद सनातन गोस्वामी के 1556 में गोलोकधाम पधारने के बाद से हर वर्ष मुड़िया पूर्णिमा पर उनकी स्मृति में यह शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें संत संकीर्तन करते हुए गिरिराज परिक्रमा करते हैं। शोभायात्रा में चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष शर्मा ने मुड़िया संतों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now