– 13 अक्टूबर को आत्मनिर्भर भारत थीम पर तैयार होंगे प्रोजेक्ट
भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत विल्डाथोन-2025 के लिए Madhya Pradesh के चार स्कूलों का चयन स्पॉटलाइट स्कूलों के रूप में किया गया है. जिन स्कूलों का चयन किया गया है, उनमें शासकीय कमला नेहरू – सांदीपनि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर भोपाल, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल, शासकीय सांदीपनि विद्यालय रतलाम, शासकीय सांदीपनि विद्यालय नौगांव जिला छतरपुर शामिल हैं.
इस कार्यक्रम के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. इन विद्यालयों के द्वारा Monday, 13 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक स्वदेशी, लोकल फॉरर वोकल, आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध भारत की थीम पर प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे. इन विद्यालयों से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर चर्चा करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने sunday को जानकारी देते हुए बताया कि यह स्पॉटलाइट विद्यालय प्रदेश के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का केंद्र होंगे तथा 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
उल्लेखनीय है कि Madhya Pradesh के 15 हजार से अधिक विद्यालय इस आयोजन में सहभागिता कर रहे हैं. इन सभी विद्यालयों के द्वारा 13 से 31 अक्टूबर के मध्य चार थीमों पर प्रोजेक्ट/प्रोटोटाइप तैयार किए जाएंगे. तैयार किये गये प्रोजेक्ट को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. अपलोड किये गये प्रोजेक्ट का मूल्यांकन केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जायेगा. मूल्यांकन के बाद उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पुरस्कार के लिये चयनित विद्यालयों को एक करोड़ रूपए के पुरस्कार वितरित किये जाने का निर्णय लिया है.
विकसित भारत बिल्डाथोन-2025 में देश के करीब 3 लाख स्कूल सहभागिता कर रहे हैं. प्रत्येक स्कूल में 4 शिक्षकों की टीम भी तैयार की गई है. शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों की प्रतिभा को सामने लाना है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
गाजा शांति शिखर सम्मेलन में जाने से पहले ट्रंप ने की घोषणा- 'युद्ध समाप्त हो गया है'
दीपावली से पूर्व सरहदी जिले में मिट्टी-बांस की परंपरागत हटड़ी की तैयारियों में जुटे मिरासी और मांगणियार समाज
लखनऊ: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी
सड़क किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग,` राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
सिकरहना नाव हादसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना | डैली किरण