रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड पुलिस के एक आईपीएस सहित 17 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वीरता, राष्ट्रपति और सराहनीय सेवा पदक मिला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न श्रेणियों में इन सभी 17 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
इनमें से पांच पुलिस अधिकारी और कर्मी को वीरता पदक, एक पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पदक और 11 पुलिसकर्मी को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
झारखंड कैडर के आईपीएस अनूप टी मैथ्यू जो वर्तमान में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर उन्हें सराहनीय सेवा के लिए पदक मिला है।
वीरता पदक पाने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मी
-एसआई विनय कुमार
-हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद राय
-कांस्टेबल वेद प्रकाश महतो
-कांस्टेबल रामचंद्र महतो
-कांस्टेबल कृष्णा मुर्मू
सराहनीय सेवा के लिए पदक पाने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मी
-आईपीएस अनुरंजन किस्पोट्टा।
-डीएसपी मनोज कुमार राय।
-इंस्पेक्टर असित मोदी।
-एसआई दीपक पुंज।
-एएसआई महेंद्र महतो।
-हवलदार विजय थापा।
-कांस्टेबल विदेशी मांझी।
-कांस्टेबल अजय कुमार दुबे।
-हवलदार रंजीता कुजूर।
-कांस्टेबल पुष्पा औरैया।
-कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह।
विशिष्ट सेवा के लिए इन्हें मिला राष्ट्रपति पदक
-हवलदार कैलाश कुमार श्रेष्ठा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Government job:रेलवे की इस भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन, ये है अन्तिम तारीख
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटतेˈ हुए अपने साथ ले गई देखें Video
'गाय तो श्राप देगी ही, सांड भी नहीं छोड़ेगा!' योगी के बयान पर अखिलेश का तीखा जवाब
एशिया कप : पांच बल्लेबाज, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
जब सिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के साथ किया था पर्दे पर डेब्यू, उस दौरान हो गई थीं असहज