– सर्पमित्र ने बोरी में छिपे जहरीले कोबरा को किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
मीरजापुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में मंगलवार देर रात कोबरा के डसने से 11 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
कोठरा बस्ती निवासी संतलाल विश्वकर्मा की पुत्री प्रियंका (11) अपने पक्के मकान से बाहर निकल रही थी। दरवाजे के बाहर बैठे कोबरा ने अचानक उसके पैर में डस लिया। घबराई बालिका घर की ओर भागी तो सर्प उसके पैर से दब गया और दुबारा डस लिया। चीख सुनकर मां पार्वती मौके पर पहुंचीं, तब तक बालिका बेहोश होने लगी। परिजन झाड़ फूंक और दवा की कोशिश में उसे छतरिहा गांव ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही प्रियंका की मौत हो गई।
सूचना पर बुधवार सुबह पहुंचे गड़बड़ा धाम निवासी सर्पमित्र विवेक मिश्र ने कमरे में बोरी के पीछे छिपे करीब तीन फीट लम्बे स्पेक्टिकल कोबरा को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रजाति अत्यंत जहरीली होती है और सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक में समय गंवाने के बजाय तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए।
घटना की जानकारी पाकर उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह व हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधानपति संजय सिंह ने स्वजनों को ढांढ़स बंधाते हुए शासन से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया और एसडीएम लालगंज को सूचना दी।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Call Drop और Slow Internet से मिलेगी 'छुटकारा', ये है सरकार का प्लान
आंध्र प्रदेश : आवारा कुत्तों की आबादी नियंत्रण के लिए जन सहयोग की अपील
एसवीपीआई एयरपोर्ट ने गुजरात में एक्सपोर्ट को बूस्ट करने के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनल स्थापित किया
जम्मू: सुनील शर्मा ने अखनूर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत और पुनर्वास का भरोसा दिया
विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर नहीं दिया जवाब, कहा- कोई टिप्पणी नहीं