फिरोजाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति घायल है। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मधुपुरी निवासी विकास अपनी पत्नी पूजा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर आगरा_लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर मथुरा किसी काम से जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही दंपत्ति की मोटरसाइकिल एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत पहुंची तभी अचानक एक प्राइवेट एम्बुलेंस ने मोटरसाइकिल सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठी पत्नी पूजा की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायल विकास को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल पति विकास ने बताया कि उनकी पत्नी स्टाफ नर्स थी, जबकि वह भी प्राइवेट अस्पताल में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था। वह दोनों ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मृतक पूजा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी नसीरपुर का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
मजेदार जोक्स: मेरा वजन घट नहीं रहा
Asia Cup के लिए ऐसा हो सकता है Team India का पूरा स्क्वाड, Shubman Gill या Axar Patel बन सकते हैं उपकप्तान
ऑफिस चेयर सिंड्रोम: चुपचाप बिगड़ती हड्डियों की बनावट का जिम्मेदार
पिता की मौत से टूट गए जोस बटलर, लेकिन फिर भी खेला द हंड्रेड का मैच
मंडे बॉक्स ऑफिस: 'महावतार नरसिम्हा' को झटका, धम्म से गिरी कमाई! SOS 2 ने जैसे-तैसे कमाए करोड़, 'धड़क 2' बेहाल